National Tribal Dance Festival(NTDF) : 28 to 30 October 2021
Hon'ble Chief Minister C.G Gov.
Hon'ble Culture Minister
Hon'ble Parliamentary Secretary
Secretary Culture Department
Director, Culture Department
The enigmatic tribal life styles, enchanting music, vibrant folk dances,rich traditional cuisine....all these whisk one away to another world.
कलाकारों का कार्यक्रम स्थल पर आगमन, नाश्ता (ब्रेकफास्ट) एवं मार्च पास्ट का पूर्वाभ्यास
(1) गोंड-कर्मा-मध्यप्रदेश (2) डिम्सा-आंध्रप्रदेश (3) गोजरी- जम्मू-कश्मीर (4) गुरयाबल्लु-आंध्रप्रदेश (5) कारबी-तिवा-असम (6) कड़सा - झारखण्ड (7) धप-ओड़िसा (8) कोम्मुकोया - तेलंगाना (9) दंडार-मध्यप्रदेश (10) बोण्डा-ओड़िसा
(1) करमा-छत्तीसगढ़ (2) झींझीं हन्ना - उत्तराखण्ड (3) गुसाड़ी-डिम्सा-तेलंगाना (4) उरांव - झारखण्ड (5) सिद्धी गोमा - गुजरात
अतिथियों के समक्ष प्रस्तुति
(6) गैर घूमरा - राजस्थान (7) लोक नृत्य स्पिती - हिमाचल प्रदेश (8) गौर सिंग-छत्तीसगढ़ (9) झांसकर उर्समस-लद्दाख (10) भगोरिया - मध्यप्रदेश (11) लोकनृत्य - असम (12) वट्टाकली - केरल(13) गादली सुसून - महाराष्ट्र (14) तमांग सेलो - सिक्किम (15) जुजु जाजा - अरूणाचल प्रदेश (16) होजागिरी - त्रिपुरा (17) आदिवासी लोक नृत्य-छत्तीसगढ़ (18) कर्मा-बिहार (19) चेराव लाम - मिजोरम (20) कर्मा-उत्तरप्रदेश (21) परिचाकली -लक्षद्वीप
(22) गदली-मध्यप्रदेश(23) पुद्दुचेरी-पांडीचेरी (24) मुण्डरी-झारखण्ड (25) का शाद मैस्ए-मेघालय (26) धुल्लु कुनिथा-कर्नाटक (27) कुनबी-गोवा (28) गवरी-राजस्थान (29) तारपा-दमनदीव-दादरा नगर हवेली (30) वांगाला-मेघालय (31) कर्मा नृत्य-छत्तीसगढ़ (32) लिंगो-महाराष्ट्र (33) लम्बाड़ी-कर्नाटक (34) बंदिया-लक्षद्वीप (35) कोथा - तमिलनाडू
कलाकारों का कार्यक्रम स्थल पर आगमन, नाश्ता (ब्रेकफास्ट) एवं पूर्वाभ्यास
(36) निकोबारी नृत्य-अण्डमान-निकोबार (37) स्वांग-राजस्थान (38) वासवा-गुजरात (39) छाऊ-झारखण्ड (40) संथाली-पश्चिम बंगाल (41) खरिंग खरग फेचक-मणिपुर (42) घा हानू-लद्दाख (43) माकू हे निची- नागालैण्ड (44) मेवासी-गुजरात (45) गारसिया-राजस्थान (46) उरांव-कर्मा-छत्तीसगढ़ (47) हारूल/झैंता/हरिण नृत्य-उत्तराखण्ड (48) धमाली-जम्मू- कश्मीर
1) माली (2) उजबेकिस्तान (3) स्वाजीलैण्ड (4) श्रीलंका
1. राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021, रायपुर छत्तीसगढ़ के आयोजन प्रतियोगिता में केवल आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति को ही मान्य किया जावेगा।
2. प्रतियोगी दल में नर्तक, वादक (महिला एवं पुरूष) कलाकारों की अधिकतम संख्या, कुल 25 होगी।
3. प्रतियोगिता में प्रस्तुति हेतु समय-सीमा 15 मिनट है। दल द्वारा निर्धारित से अधिक समय लेने पर ज्यूरी द्वारा 15 सेकंड से अधिक समय होने पर 0.5 अंक पेनाल्टी दी जायेगी। मंच व्यवस्था के लिए 5 मिनट का समय अतिरिक्त होगा।
4. प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिभागी राज्यों से निम्नलिखित दो वर्गों में प्रस्तुतियाँ होंगी-
5. नृत्य का वर्ग तथा विधा का संक्षिप्त परिचयात्मक विवरण एवं उद्घोषणा आलेख हिन्दी तथा अंग्रेजी में तीन प्रतियों में प्रस्तुत करना होगा।
6. निर्धारित तिथि, समय, क्रम में प्रस्तुति दिया जाना अनिवार्य होगा।
7. रिकार्डेड संगीत में नृत्य प्रस्तुति मान्य नहीं होगी।
8. प्रस्तुति के समापन के पश्चात् प्रदर्शित सहायक, साज-सज्जा, नृत्य सामग्री मंच से हटाने की जिम्मेदारी संबंधित दल की होगी।
9. प्रतियोगिता में मूल्यांकन हेतु अंकन प्रणाली संलग्न तालिका के फार्मेट अनुसार निर्णायक मण्डल द्वारा किया जावेगा।
10. अंक तालिका में उल्लेखित प्रस्तुति से संबंधित विषयों में गणना कुल 100 अंकों में की जायेगी। तदनुसार अंकों के आधार पर प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार के लिए चयन किया जावेगा।
11. निर्णायकों का निर्णय ही अंतिम रूप से मान्य होगा।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित होने वाले द्वितीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य समारोह के उपलक्ष्य में माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी और माननीय संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत जी के...
मिजोरम के मुख्यमंत्री जी को निमंत्रण देते हुए। टीम के माननीय विधायक गण के द्वारा
HCM गोवा से मिलकर उन्हें नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल का आमन्त्रण दिया गया. संसदीय सचिव माननीय श्री UD मिंज एवं जॉइंट कलेक्टर जशपुर रवि राही द्वारा.
How to reach Raipur from different parts of the country
Good news for art and dance lovers. National Tribal Dance Festival is going to be held in the Capital City of Chhattisgarh, Raipur from 28th to 30th October 2021. Tribal dance groups from all the states and union territories of the country and some neighboring countries will be participating in this festival.
Chhattisgarh is a beautiful state located in the central part of the India. It is easily approachable by train, air and by road from almost all parts of the country. Swami Vivekananda Airport Raipur has direct connectivity with almost all the major cities of the country. Railway station Raipur (South Eastern Central Railway) is on Mumbai Howrah route and is well connected by Train services. National Highway No. 6 passes through Raipur. Nagpur is approx. 300 km. and Kolkata is approx. 940 km. from here. Hence Raipur is well connected by road also.
Directorate of Culture and Archaeology, Chhattisgarh