मध्यप्रदेश के धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी आदि मालवा क्षेत्र के अंचलों में निवास करने वाले भील भिलाला आदिवासियों द्वारा होली के एक सप्ताह पूर्व फाल्गुन माह में भगोरिया नामक पर्व मनाया जाता है। सप्ताह भर चलने वाले इस उत्सव में ढोल और मांदल की थाप के साथ सजे धजे युवक और युवतियाँ आकर्षक चटख रंग की पोशाक और अपने पारंपरिक आभूषण तथा श्रृंगार से सुसज्जित होकर उमंग और उल्लास के साथ भगोरिया नृत्य करते हैं।
ट्राइबल्फेस्ट 2019 में शामिल होने मध्यप्रदेश नेवता भेजा गया है। अपेक्षा 27 से 29 दिसंबर को रायपुर में इस मनोरम नृत्यरूप को देखने का सुअवसर प्राप्त होगा। ज़रूर समय निकालकर आएं और छत्तीसगढ़ शासन के इस प्रतिष्ठा आयोजन के साक्षी बनें।
.
#Chhattisgarh #गढ़बो_नवा_छत्तीसगढ़
#tribalfest2019
DPR Chhattisgarh
CMO Chhattisgarh