National Tribal Dance Festival | Welcomes You

About Tribal Event

Join The Event आयोजन से संबंधित मुख्य बिंदु निम्नलिखित है-(Following are the main points related to the event)

  • आयोजन रायपुर में दिनांक 28 से 30 अक्टूबर 2021 तक होगा। (The event will be held in Raipur from 28 to 30 October 2021)

  • प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश से नृत्य दलों को प्रतिभागिता के लिए आमंत्रित किया गया है प्रत्येक राज्य के दल में सदस्यों की अधिकतम संख्या 50 है।(Dance group from each State and Union Territory have been invited to participate, the maximum number of members in each State group is 50. ) )

  • प्रतियोगिता के लिए नृत्य विधाओं के अलग-अलग 2 वर्ग निर्धारित है - (There are 2 different categories of dance for the competition)-

विवाह संस्कार (Wedding ceremonies)

इस विधा में विवाह से सम्बन्धित नृत्य का विधा का आयोजन होगा (In this mode, the dance-related mode of marriage will be organized)

अन्य पारंपरिक विधाए (Other Traditional ceremonies)

छत्तीसगढ़ में अन्य विभिन्न प्रकार के नृत्य का प्रदर्शन


  • प्रतिभागी दल को इसी आधार पर अपनी प्रस्तुति देनी होगी इसलिए नृत्य का नाम वर्ग और संबंधित जानकारी 20 अक्टूबर तक दिया जाना अपेक्षित रहेगा।

  • प्रतियोगिता में नृत्य संबंधित वाद्य यंत्रों के साथ संबंधित पारंपरिक वेशभूषा, आभूषण आदि के साथ लाइव प्रस्तुत किए जाएंगे, प्रि - रिकार्डेड संगीत के साथ प्रस्तुति मान्य नहीं की जाएगी।

  • महोत्सव में सम्मिलित होने वाले दलों में से सर्वश्रेष्ठ दलों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, साथ ही सांत्वना पुरस्कार भी होंगे।

  • सभी प्रतिभागियों को रायपुर आने तथा वापस जाने के उपयुक्त किराए की प्रतिपूर्ति की जाएगी तथा प्रतिभागी दलों के सदस्यों के रायपुर में ठहरने, भोजन, स्थानीय आतिथ्य और स्थानीय परिवहन की व्यवस्था छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग द्वारा की जाएगी, जो इस आयोजन की नोडल एजेंसी है।

  • इस अवसर पर प्रस्तुत होने वाले सभी नृत्य पर संक्षिप्त जानकारी कलाकारों के नाम, छायाचित्र आदि सहित स्मारिका प्रकाशित किया जाना प्रस्तावित है। स्मारिका हेतु आपके राज्य के जनजातीय संस्कृति पर आलेख स्वागतेय होगा, जिसे ई-मेल cgtribalfestival@gmail.com पर प्रेषित किया जा सकता है। आलेख से संबंधित छायाचित्रों से सामग्री आकर्षक हो सकेगी आलेख दिनांक 20 अक्टूबर 2021 तक उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध है।

  • आयोजन में सम्मिलित होने वाले सभी दलों को दिनांक 27 अक्टूबर 2021 तक रायपुर पहुंचना अनिवार्य होगा तथा सभी दल 31 अक्टूबर 2021 से प्रस्थान करेंगे।

Stay Info Others Facilities

परिवहन

सभी प्रतिभागियों को रायपुर आने तथा वापस जाने के उपयुक्त किराए की प्रतिपूर्ति की जाएगी

Read More

आवास

प्रतिभागी दलों के सदस्यों के रायपुर में ठहरने, भोजन, स्थानीय आतिथ्य और स्थानीय परिवहन की व्यवस्था छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग द्वारा की जाएगी

Read More

स्वस्थ भोजन

सभी प्रतिभागियों को स्वस्थ भोजन की सुविधा छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग द्वारा की जाएगी

Read More